Cremps in calf ( पेर की तिल्ली में दर्द )

  • पिंडलियों में दर्द का इलाज क्या है ?

पैरों में ऐंठन होना एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। यही वजह है कि आमतैार पर लोग इस समस्या का नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार इस लापरवाही के चलते कुछ जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। जब पैरों की मांसपेशियों में अचानक से जकड़न होने लगे, तो उसे पैरों में ऐंठन होना कहा जाता है। इस दौरान तेज दर्द महसूस होने लगता है। यह समस्या आमतौर पर पैरों के निचले हिस्से (पिंडलियों) और जांघों में हो सकती है। पैरों में ऐंठन की वजह से होने वाला दर्द अधिकांश रात के समय में होता है। पैरों में ऐंठन की इस समस्या को चाली हार्स के नाम से भी जाना जाता है।

 

कारण जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम और कैल्शियम की कमी हो जाती है या फिर मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ने लगता है, तो पैरो में ऐंठन की समस्या उत्पन्न हो सकती है। शरीर में मैग्नीशियम, सोडियम, पोटेशियम या कैल्शियम की कमी; मासपेशियों में अधिक खिंचाव होना; पीठ या गर्दन की नस दबना या रीढ़ की हड्डी में चोट लगना;

लक्षण टांगों में ऐंठन के लक्षण कुछ खास नहीं हैं, क्योंकि ऐठन खुद में ही एक लक्षण माना जाता है। पैर के पीछे को मांसपेशियों (पिड़लियों) में ऐंठन होना; पिंडलियो में अचानक तेज दर्द उठना; प्रभावित हिस्से को छूने पर गांठ महसूस होना: कुछ मामलों में सुन्नता और प्रभावित हिस्से में जलन होना।

  • Tab Voveran MR ( declofenac)100 mg- TDS
  • Tab Rantac 150 mg-TDS
  • Tab Dexa TDS
  • inj. neurobin 2ml OD 5 day
  • Tab Cipcal max ya inj. Calcium OD 3day
  • Syp. Rubired 15ml BD
  • Cap Becasul Z – TDS
  • Tab Baclofen-TDS ( tab. Spinobak 10mg )

Lab Test:

  1. Calcium and S, Electrolytes, Hb%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook Page
Facebook Page
Facebook Page
Translate »
Scroll to Top