Lumbo Sciatica (सायटिका)
कमर से संबंधित नसों में से अगर किसी एक में भी सूजन आ आए तो पूरे पैर में असहनीय दर्द होने लगता है, जिसे गृध्रसी या सायटिका (Sciatica) कहा जाता है। यह तंत्रिकाशूल (Neuralgia) का एक प्रकार है, जो बड़ी गृध्रसी तंत्रिका (sciatic nerve) में सर्दी लगने से या अधिक चलने से अथवा मलावरोध और गर्भ, अर्बुद (Tumour) तथा मेरू दंड (5 pine) की विकृतियाँ, इनमें से किसी का दबाव तंत्रिका पर पड़ने से उत्पन्न होता है। कभी-कभी यह तंत्रिका शोथ (Neuritis) से भी होता है।
कारण – नसों पर दबाव का मुख्य कारण प्रौढावस्था में हड़्डियों तथा चिकनी सतह का घिस जाना होता है। मुख्य रूप से यह परेशानी का सीधा संबंध उम्र के साथ जुड़ा है
Treatment Protocol-
- Tab.Tolperisone 50mg- 7 days
- Cap. Omeprazole 20mg – BD (1/2 hour a/c)
- Tab. Naproxen 500mg-BD (A/M) OR Tab. Ketorolac 10mg- BD (A/M)
- Tab. Multivitamins + Multiminerals-2 month –HS
नोट:- किसी ही दवा का प्रयोग विना डॉ. की सलाह से न करे ………..( डॉ. सूरज राज (MD), whatsapp no- 8077575681, 7906954659 ) pr Messages kre