Paper Hacker

www.paperhacker.online

UP SI Upcoming 2023 Updates

UP Sub Inspector Upcoming Recruitment 2023

उत्तर प्रदेश बोर्ड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा हेतु कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, फायरमैन तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता आ रहा है। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतजार प्रदेश के सभी युवा काफी लंबे समय से कर रहें हैं लेकिन अब शायद उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि संभवतः बहुत जल्द ही यूपीपीआरपीबी यूपी एसआई के लगभग 2469 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है।

हाल ही में UP SI की परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए विभाग ने एक EOI जारी किया गया था, जिसमें उन कंपनियों को न्योता दिया गया है, जो इस परीक्षा के आयोजन की इच्छुक हैं, विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई थी कि इस परीक्षा में 12 लाख से लेकर 15 लाख तक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, ऐसे में यह भर्ती भी अक्टूबर माह के अंत तक आने की पूरी संभावना है.

UP SI EOU

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर भर्ती आने की बातें चल रही हैं और संभवतः UP Constable Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना अक्टूबर माह में जारी ही सकती है।। यूपी एसआई भर्ती के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी तैयारी को जारी रखें तथा जैसे बोर्ड के द्वारा अधिसूचना जारी होता है, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना को डाउनलोड करके भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- योग्यता, पदों की संख्या, आवेदन तिथि तथा अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Sub Inspector Recruitment

भर्ती का नाम उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 (Upcoming)
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश बोर्ड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद का नाम सब इंस्पेक्टर (SI)
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
पदों की संख्या 2469 पद (अनिश्चित)
आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत सूचना जल्द जारी की जाएगी
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ सूचना जल्द जारी की जाएगी
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि सूचना जल्द जारी की जाएगी
UP Sub Inspector Recruitment परीक्षा तिथि सूचना जल्द जारी की जाएगी
UP Sub Inspector Recruitment एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा के पहले
UP Sub Inspector Recruitment रिजल्ट जारी होने की तिथि अघोषित

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी 400/- रुपये
एससी/एसटी 400/- रुपये
महिला (सभी वर्ग) 400/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 28 वर्ष

 

भर्ती का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर (SI) 2469 पद (अनिश्चित)
A

UP SI Eligibility (योग्यता)

त्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के शारीरिक दक्षता तथा शारीरिक योग्यता होनी चाहिए।

UP Sub Inspector Physical Eligibility (शारीरिक योग्यता)

 

लिंग वर्ग लम्बाई छाती (चेस्ट) दौड़
पुरुष जनरल/ओबीसी/एससी 168 सेमी 79-84 सेमी 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर
पुरुष एसटी 160 सेमी 77-82 सेमी 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर
महिला जनरल/ओबीसी/एससी 152 सेमी NA 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर
महिला एसटी 147 सेमी NA 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर

up si vacancy 2023,up si new vacancy 2023,upsi new vacancy 2023,up police constable new vacancy 2023,up si syllabus 2023,up sub inspector salary 2023,sub inspector kaise bane 2023,sub inspector,rpsc sub inspector new vacancy 2023,bihar police sub inspector exam 2023,up police sub inspector new vacancy 2023,rajasthan sub inspector new vacancy 2023,up police sab inspector age limit 2023,up si 2023,bihar police sub inspector recruitment 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facebook Page
Facebook Page
Facebook Page
Translate »
Scroll to Top